पटना: भारतीय दूरसंचार उद्योग के सीओएआई ने कोविड 19 महामारी के प्रसार के साथ 5जी तकनीक को जोड़नेवाली अफवाहों के बारे में कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई संदेशों के साथ-साथ कुछ मीडिया में 5जी के कथित परीक्षणों का उल्लेख करते हुए कोविड 19 के बढ़ते मामलों के पीछे इसे कारण बताया जा रहा है।
सीओएआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डा. एसपी कोचर ने कहा कि- वह स्पष्ट करना चाहेंगे कि ये अफवाहें बिल्कुल निराधार एवं तथ्यहीन हैं । वे सभी लोगों से ऐसी आधारहीन एवं गलत सूचनाओं पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं ।दुनिया के कई देशों में पहले ही 5जी नेटवर्क का विस्तार किय जा चुका है और लोग इन सेवाओं का सुरक्षित उपयोग कर रहे हैं। यहां तक कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह माना है कि 5 जी तकनीक और कोविड- 19 के बीच कोई संबंध नहीं है। हमने दूरसंचार विभाग को अपनी चिंताओं के बारे में बताया है और उन्हें स्थिति से अवगत कराया है। मैं साथ ही सभी लोगों से इन फर्जी संदेशों से सावधान रहने की अपील करता हूं। हम सब साथ मिलकर इस गलत जानकारी के कारण खड़ी हुई परिस्थति का सामाना कर सकते है।
'सीओएआई ने स्पष्ट किया कि सबसे मत्वपूर्ण तथ्य तो ये है कि देश में कहीं भी 5जी परीक्षण हो ही नहीं रहा है, एवं अभी तक 5जी टॉवर नहीं लगाए गए हैं ।
लेफ्टिनेंट जनरल डा. एसपी कोचर ने यह भी कहा कि दूरसंचार सेवाएं राष्ट्र के लिए एक जीवन रेखा है। विशेष रूप से वर्तमान समय में वास्तव में दूरसंचार सेवाओं के माध्यम से ही हम वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन कक्षाओं, ई. स्वास्थ्य और ऑनलाइन डाक्टर से परामर्श जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़ कर लोगों को सुरक्षित रख रहे हैं ।
इन सब के बावजूद अगर हम इन अफवाहों पर ध्यान देते हैं तो,इसका परिणाम हम सब को आने वाले समय में एक साथ देखना होगा ।।
0 Comments