अगर तुम्हें लग रहा है कि तुम्हारे वह दोस्त जो ऑनलाइन कोचिंग में बड़े-बड़े पेड़ कोर्सेस लेकर बैठे हुए हैं। जिनके पास वीडियो लेक्चरस हैं, अपने पर्सनल ।उनके पास स्टडी मैटेरियलस हैं, वे बोर्ड में अच्छे नम्बर्स लाएंगे और तुमसे ज्यादा अच्छे लाएंगे ।पर यार तुम गलत हो तुम चाहो तो यूट्यूब पर सर्च करके देखो तुम्हारे पास  कई अच्छे चैनल हैं जिससे तुम क्लास 10 बोर्ड की सारी तैयारी कर सकते हो । बस तुम्हें जरूरत है थोड़ा सा खोजने की। तुम्हारे लिए मैंने खोज खोज कर निकाले  है एक से एक अच्छे चैनल, सब्जेक्ट वाइज और जो बड़े चैनल है जिसमें तुम कंफ्यूज रहते हो यार यह सब्जेक्ट इस चैनल पर क्लियर किया जाए या किसी और चैनल से , वो  सारी confusion हो जायेगी दूर ।

1.SOCIAL STUDIES- इसके लिए मैं आपको reccomend करूंगा MAGNET BRAINS क्योंकि इस चैनल पर आपको मिलते हैं सभी सब्जेक्ट अरेंज manner में । इस चैनल पर पढ़ाई स्मार्ट बोर्ड के मदद से की जाती है जिससे कॉन्सेप्ट अच्छे से क्लियर होते हैं । इसके साथ साथ आप स्मार्ट बोर्ड से नोट्स भी आसानी से बना सकते हैं।
 यदि बात करें सभी टॉपिक्स को कवर करने की तो इस मामले में आपको कभी भी निराशा हाथ नहीं लगेगी।

2.MATHS- Maths एक ऐसा सब्जेक्ट है जीसे समझना काफी आवश्यक हो जाता है और इस मामले में मैं reccomend  करता हूं GREENBOARD  चैनल को। इस चैनल पर सभी चैप्टर्स के सभी सवालों को व्यवस्थित ढंग से  solve किया गया  है।

3.SCIENCE-  साइंस पढ़ने के लिए यूट्यूब पर सबसे अच्छा चैनल अभी के समय में है  PHYSICS WALLAH । यूट्यूब पर इस चैनल ने काफी वीडियोस अपलोड कर रखे हैं। अगर बात करें एक्सप्लेनेशन की तो इस मामले में भी  यह काफी अच्छा है।

4. ENGLISH - इंग्लिश एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें अच्छे मार्क्स स्कोर करने के लिए सभी कहानियों और पोयम्स को समझना काफी जरूरी हो जाता है ।इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यदि देखा जाए तो यूट्यूब पर EXTRA CLASS नाम का चैनल अच्छा है। इस चैनल का अपना एक ऐप भी है जिस पर नोट्स भी उपलब्ध है।