जमुई: ब‍िहार के जमुई के गांवों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यह बताती है कि सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है ।  विभिन्न तरह के आयोजन संक्रमण फैलने का कारण बन रहे हैं । इसका ताजा उदाहरण जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड इलाके का  गांव  दिघ्वी है  , जहां जांच के बाद रविवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि एक संक्रमित व्यक्ति  की मौत इलाज के दौरान पटना में हो चुकी है।


बताया जा रहा है क‍ि जिस संक्रमित शख्स यानि ललन  मंडल की मौत हुई है उसके बेटे  की शादी बीते 26 अप्रेल को हुई थी। शादी में उस परिवार के अलावा , आसपास के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए थे। शादी के कुछ ही दिनों के बाद घर के मुखिया की तबीयत बिगड़ने लगी  थी ,फिर इलाज के लिए  उन्हे पटना में भर्ती कराया गया था।  उनकी मौत के बाद जब उस टोले में कोरोना जांच करवाई गई, जहां एक साथ 22 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके बाद इलाके का  बाजार एवं  सड़कें सुनसान है और दुकानें भी नहीं खुल रही हैं ।


बताया जा रहा है कि दिग्घी गांव में जो 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं , वो सभी एक ही परिवार के हैं । उस परिवार में लड़के की शादी थी , जिसमें परिवार के एक दामाद बोकारो से शादि में शामिल होने आए थे। जानकारी के मुताबिक , दामाद को सर्दी, खांसी और तेज बुखार था। परिवार के मुखिया  ललन मंडल की मौत के बाद जब जांच हुआ तो परिवार के  लोगो को संक्रमित पाया गया। इस हाल में दिग्घी गांव की सड़कें अब सुनसान है, और बाज़ार बन्द हैं ।लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने  घरों में ही कैद रह रहे  है। लोगों में दर इतना है की गांव में  जरूरी सामान के लिए भी दुकानें नहीं खुल रही है।  इन सब के बिच गांववालों का यह  मानना  है कि संक्रमण को देखते हुए शादी टाल देनी चाहिए थी।  वहीं गांव के लोग  अब स्थानीय प्रशासन से  जांच और सैनिटाइजेशन की मांग कर रहे हैं।


 इस मामले में लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार धुसिया का कहना है  क‍ि गांव में एक शख्स की मौत के बाद कोरोना जांच करवाई गई। जांच के बाद  एक ही परिवार के 22 लोग संक्रमित पाए जाने से गाँव में डर का माहौल बन गया । गांव में और भी लोगों जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है। शादी समारोह  से  कोरोना संक्रमण फैलने के बारे में प्रभारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से  संक्रमण तेजी से फैलता है क्यों कि भीड़ और लापरवाही अधिक हो जाती है।